जैसे के सभी जानते है लग्जरी गाड़ी (luxury car) अपने लुक और अपनी रफ्तार के लिए जानी जाती है। लेकिन आपको बता दें कि पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) की सड़कों पर एक शख्स को इसकी तेज रफ्तार बहुत मंहगी पड़ गई। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पु’लिस द्वारा इस शख्स की गाड़ी का चाला’न करते हुए सी’ज कर दिया गया। दिल्ली की नंबर प्लेट वाली इस लग्जरी गाड़ी को पकड़ने के लिए ट्रैफिक पु’लिस को बहुत मु’श्किलों का सामना करना पड़ा साथ ही स्थानीय पु’लिस की भी मदद लेनी पड़ी लेकिन इन सभी कोशिशों के बाद वो इस गाड़ी को पकड़ने में सफल हुई।
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि दिल्ली नंबर वाली एक लैंबॉर्गिनी कार पंजाब के चंडीगढ़ की सड़कों पर 150 की रफ्तार में चलती दिखाई दी। जिसके चलते वहां मौजूद ट्रैफिक पु’लिस ने ओवर स्पीड को मद्देनजर रखते हुए उसको रोकने की कोशिश की लेकिन उस गाड़ी में मौजूद ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और वहां से भाग गया। जिसके बाद ट्रैफिक पु’लिस ने इसकी सूचना वायरलेस पर प्रसारित की जिसके बाद अगले चौराहे पर नाकाबं’दी करके पु’लिस ने गाड़ी को रोका। ट्रैफिक पु’लिस के मुताबिक इस लग्जरी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। बता दें कि ये गाड़ी इतीलिका मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड है।
पु’लिस कर्मियों के मुताबिक इस गाड़ी को 150 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चलाया जा रहा था। जिसके चलते इस गाड़ी को फिलहाल सी’ज कर दिया है और साथ ही ओवर स्पीड और ट्रैफिक नियमों का उल’लघंन करने पर 19 हजार का चालान भी किया गया है। ट्रैफिक पु’लिस अनुसार दिल्ली नंबर की लग्जरी लैंबॉर्गिनी कार तकरीबन 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चंडीगढ़ की सड़कों पर दौड़ रही थी। पु’लिस ने बताया कि “इसकी सूचना मिलने पर सेक्टर 16/17 डिवाइडिंग रोड पर नाका लगाकर उन्होंने इस कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालाक नहीं रुका जिसके बाद हमने पु’लिस को सूचना दी। तब पु’लिस ने नाकेबं’दी करके कार को रोका। गाड़ी से जुड़े कुछ दस्तावेजों की कमी के कारण अलग-अलग धाराओं में उसका चालान करने के साथ गाड़ी भी ज’ब्त कर ली।