कोरो’ना संक्रम’ण की रफ्तार देश मे तेज़ी से बढ़ती जा रही है और संक्र’मित म’रीज़ों की संख्या में रोज़ इज़ाफ़ा होता जा रहा है। वहीं उत्तरप्रदेश के धर्मनगरी वाराणसी में भी संक्रम’ण की रफ्तार में हर दिन इज़ाफ़ा हो रहा है। कोरो’ना संक्रम’ण ने अपनी च’पेट में लेने से किसी को नहीं छोड़ा पु’लिसकर्मि’यों, पीएसी, डॉक्टर, बैंककर्मी के साथ अब संक्रम’ण ने मंदिरों में भी एंट्री कर दी है। कोरो’ना संक्रम’ण के नए मामले में विश्वभर की आस्था के केंद्र बाबा विश्वनाथ (Shri Kashi Vishwanath Temple) के मंदिर में ड्यूटी करने वाले दो कर्मचारियों भी कोरो’ना संक्र’मण का शि’कार हो गए। इनमे से एक विश्वनाथ मंदिर कार्यालय में तैना’त लिपिक है तो वहीं दूसरा कार्यालय में तै’नात सुरक्षाकर्मी है। मेडिकल टीम द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की एंटीजन किट से जां’च करने पर मंदिर के दो लोग लिपिक और सुरक्षाकर्मी कोरो’ना पॉजिटिव पाए गए।
क्लर्क और सुरक्षाकर्मी की सुरक्षा को और संक्रम’ण न फैले इसलिए दोनों को होम क्वारं’टाइन कर दिया गया है। और एक बड़ी तादाद में पिएसी के जवानों को भी संक्रम’ण ने अपना शि’कार बना लिया है। पीएसी के ज़्यादातर जवान विश्वनाथ मंदिर और सामने घाट में ड्यूटी कर चुके हैं। जबसे अनलॉ’क की प्रक्रिया शुरू हुई तो मंदिर को भी खोला गया, तब से हर तीन से चार घंटे में मंदिर को सैनिटाइज किया जाता है। मंदिर में दो कोरो’ना संक्र’मित मामले मिलने के बाद डीएम कौशलराज शर्मा द्वारा कार्यालय को अगले तीन दिन बंद करने के आदेश दिया गया है। अब इन तीन दिनों में कार्यालय को सेनीटाइज़ करने का काम किया जाएगा। डीएम कौशल राज शर्मा द्वारा बताया गया कि, जो फील्ड स्टाफ है वही ड्यूटी पर आएगा। अन्य स्टाफ को इस पीरियड में ड्यूटी आने की जरूरत नहीं है।
केंद्र बाबा विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) के आलावा भी जगदीश्वर मठ के महंत भी कोरो’ना संक्रमि’त पाए गए हैं। इन मामलों को मद्देनजर रखते हुए इस बात का एहतियात बरतने की स’ख्त जरूरत है और COVID 19 से जुड़ी सभी तरह की चीजों का ख्याल रखा जाए। कोरो’ना संक्रम’ण रुकने का नाम नही ले रहा है। वाराणसी में बुधवार को दोपहर तक पचास कोरो’ना के नए केस पाए गए और कोरो’ना वाय’रस ने दो संक्र’मित लोगों की जा’न भी ले ली है। वाराणसी में कोरो’ना संक्रमि’त लोगों की तादाद बढ़ कर 1530 हो गई है, और उनमें 869 एक्टिव केस हैं। जबकि मृ’तकों की संख्या 36 हो गई है। वाराणसी में भी मंगलवार से होम आइसोलेशन शुरू हो गया है।