20 रुपये के सिक्के मोदी ने जारी किये

0
308

नयी दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने गुरुवार को एक रुपया, दो रुपये, पांच रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के नये सिक्के जारी किये जिससे दृष्टिहीन दिव्यांग भी आसानी से पहचान सकेंगे। देश में पहली बार 20 रुपये के सिक्के जारी किये गये हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां इसकी जानकारी देते हुये कहा कि इन नये सिक्कों को दृष्टिहीन दिव्यांग की सुगमता से पहचान कर सकते हैं। श्री मोदी ने दिव्यांगों की मौजूदगी में इन सिक्को को जारी किया। इन नये और पुराने सिक्कों में अंतर आसानी से किया जा सकता है।