चौथे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी, सरफराज ने ठोका करियर का पहला शतक

0
47

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का अपना पहला शतक जड़ा। सरफराज ने चौथे दिन 70 रन से आगे खेलना शुरू किया और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। सरफराज के शतक की मदद से भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 274 रन बना लिए हैं और वह अभी न्यूजीलैंड से 82 रन पीछे चल रहा है। शतक लगाते ही सरफराज खुशी से झूम उठे और उन्होंने अपनी पारी का जश्न मनाया।

सरफराज खान और ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। सरफराज ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। दूसरे छोर पर पंत ने भी उनका अच्छा साथ दिया। भारत ने दूसरी पारी में अब तक तीन विकेट पर 287 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम हालांकि, अब भी न्यूजीलैंड से 69 रन पीछे चल रही है। सरफराज 106 रन और पंत 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

 दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 88 रनों की साझेदारी हो चुकी है और जिसकी मदद से भारत ने दूसरी पारी में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत अभी भी न्यूजीलैंड से 37 रन पीछे चल रहा है। सरफराज 115 रन और पंत 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पंत को इस बीच जीवनदान भी मिला।

एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई और अंपायर ने पंत को आउट दिया। भारती बल्लेबाज ने तुरंत ही डीआरएस का इस्तेमाल किया जिसमें दिखा कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पैड पर लगी है। इस तरह अंपायर का फैसला पलटा गया। चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी की और भारत को मुश्किल से उबारा। भारत अब न्यूजीलैंड से 21 रन पीछे है और बढ़त हासिल करने के करीब पहुंच गया है।