अगर आप भी सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं, तो अगले हफ्ते से सस्ता सोना खरीद सकेंगे. देश के लोगों को सस्ता सरकारी सोना खरीदने का मौका मिल रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सितंबर 2023 का ऐलान कर दिया है. जिसकी कीमत 5,923 रुपये प्रति ग्राम घोषित की. योजना की अगली किश्त 11 सितंबर 2023 यानी अगले सप्ताह सोमवार को ग्राहकों के लिए ओपन हो रही है. यह इश्यू 15 सितंबर 2023 यानी अगले हफ्ते शुक्रवार तक ओपन रहेगी.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत, तारीख और बाकी डिटेल पर बात करते हुए आरबीआई ने कहा कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 – सीरीज II 11-15 सितंबर, 2023 के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगी. जिसकी कीमत 5,923 रुपये तय की गई है. खास बात तो ये है कि भारत सरकार ने, रिज़र्व बैंक के परामर्श से, ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल मोड से आवेदन कर पेमेंट करने वाले निवेशकों को नॉमिनल वैल्यू से 50 रुपये प्रति दस ग्राम का डिस्काउंट मिलेगा.
सॉवरेन गोल्ड बांड की खास बातें
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत : RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,923 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया है.
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर छूट : RBI ने सितंबर 2023 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई किश्त के लिए ऑनलाइन आवेदकों के लिए प्रति 10 ग्राम पर 50 रुपये की छूट की घोषणा की है.
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तारीख : RBI ने घोषणा की है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023 की दूसरी किश्त 11 सितंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी और यह 15 सितंबर 2023 तक बोली के लिए खुली रहेगी. इसका मतलब है, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 श्रृंखला 2 अगले सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक उपलब्ध रहेगा.
- आवेदन कैसे करें : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2023-24 श्रृंखला 2 बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों – एनएसई और बीएसई के माध्यम से बेची जाएगी.
- एलिजिबिलिटी : सॉवरेन गोल्ड बांड योजना निवासी व्यक्तियों, एचयूएफ, ट्रस्टों, यूनिवर्सिटीज और धर्मार्थ संस्थान को बिक्री के लिए प्रतिबंधित है.
- टेन्योर : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की अवधि आठ साल के लिए होगी, जिसमें 5वें वर्ष के बाद प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन का ऑप्शन होगा.
- इंवेस्टमेंट लिमिट : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में मिनिमम इंवेस्टमेंट एक ग्राम गोल्ड में किया जा सकता है. हालांकि, मैक्सीमम लिमिट व्यक्ति के लिए 4 किलोग्राम, एचयूएफ के लिए 4 किलोग्राम और ट्रस्टों और संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम है.
- रिडेम्प्शन प्राइस : सॉवरेन गोल्ड बांड योजना के तहत रिडेम्प्शन प्राइस आईबीजेए द्वारा प्रकाशित पिछले तीन कार्य दिवसों के 999 शुद्धता वाले सोने के क्लोजिंग प्राइस के औसत के आधार पर होगा.
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ब्याज दर: निवेशकों को नॉमिनल प्राइस पर हर 6 महीने में 2.50 फीसदी प्रति वर्ष की फिक्स्ड रेट पर ब्याज दिया जाएगा.
- क्या आपको आवेदन करना चाहिए: एक्मे इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स की कार्यकारी निदेशक और मुख्य रणनीतिकार सुगंधा सचदेवा के अनुसार सोने की कीमतें नरमी के साथ कारोबार कर रही हैं. जैसे-जैसे भारत में शादी और त्योहार के मौसम के करीब आते हैं, सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिलता है.