बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी रोज उनके साथ रहने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए 5000 रुपये की मांग करती थी। यह मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
शादी से पहले भी मांगे थे पैसे
शिकायतकर्ता श्रीकांत ने बताया कि उन्होंने अगस्त 2022 में वैवाहिक साइट के जरिए बिंदुश्री से शादी की थी। लेकिन अब वह मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि शादी से पहले ही बिंदुश्री की मां ने पैसों की मांग की थी। इस मांग को पूरा करने के लिए श्रीकांत ने अपनी सास के खाते में 3 लाख ट्रांसफर किए थे और शादी के खर्च के लिए 50,000 अतिरिक्त भेजे थे।
शारीरिक संबंध के लिए पैसे की मांग!
श्रीकांत ने आरोप लगाया कि शादी के दो साल बाद भी उनकी पत्नी ने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया। जब भी वह नज़दीक आने की कोशिश करते, तो बिंदुश्री उनसे 5000 रुपये मांगती। इतना ही नहीं, अगर वह उनकी इस मांग को पूरा नहीं करते, तो वह आत्महत्या की धमकी देती और ब्लैकमेल करने के लिए सुसाइड नोट भी छोड़ देती थी।
मीटिंग के दौरान नाचकर करती थी परेशान
श्रीकांत ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि जब वह घर से काम कर रहे होते, तो उनकी पत्नी बहस छेड़ देती या उनकी मीटिंग में डांस करके बाधा डालती थी। उन्होंने दावा किया कि इस कारण उन्हें अपनी नौकरी भी गंवानी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास सबूत के तौर पर वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद हैं, जिसमें उनकी पत्नी का ऐसा व्यवहार कैद है।
पति और ससुरालवालों पर लगाए गंभीर आरोप
श्रीकांत की शिकायत के बाद बिंदुश्री ने भी उनके और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीकांत के भाई ने उन्हें गर्भवती करने की सलाह दी थी ताकि वह घर छोड़कर न जा सकें। परेशान होकर वह अपने माता-पिता के घर चली गईं, लेकिन पति से सुलह की उम्मीद में वापस लौटीं। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया है। श्रीकांत के अनुसार, एक मनोचिकित्सक ने उन्हें आपसी सहमति से तलाक लेने की सलाह दी है, जिस पर बिंदुश्री भी सहमत हो गई हैं।