अहमदाबाद: गुजरात में पिछले कुछ दिनों से लगातार हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे हैं। हैरान की बात तो यह है कि पिछले 2 दिनों में गुजरात में दिल का दौरा पड़ने से 16 लोगों की जान चली गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार द्वारका और वडोदरा में पिछले दो दिनों में 3-3 मौतें हुई हैं। दुखद बात है कि इन 17 युवाओं में से 4 युवकों की मौत गरबा खेलने के दौरान हुई है।
इन शहरों से आए मामले
द्वारका- 3
वडोदरा- 3
राजकोट- 2
जामनगर- 2
घोराजी- 1
अहमदाबाद- 1
कपडवंज- 1
सूरत- 2
नवसारी- 1
मौत के इन मामलों के अलावा भी कई अन्य मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मामले सांस फूलने के सामने आ रहे हैं। डाक्टर भी इस तरह की मौतों के मामलों से हैरान हैं। यह गंभीर चिंता का कारण भी है।