32 दिनों में दूसरी बार जेलेंस्की से क्यों मिले PM मोदी?

0
20

PM नरेंद्र मोदी ने 32 दिनों के भीतर दूसरी बार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। PM मोदी ने न्यूयॉर्क में अपनी अमेरिकी यात्रा के तीसरे दिन वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इससे पहले 23 अगस्त को अपनी यूक्रेन यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने जेलेंस्की से मुलाकात की थी।

PM मोदी रूस-यूक्रेन संघर्ष को हल कराने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस मुद्दे पर वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के संपर्क में भी हैं। रूस-यूक्रेन जंग में भारत शांति और संघर्ष विराम की पहल कर रहा है। PM मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की से न्यूयॉर्क में मुलाकात हुई।

हम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की खातिर पिछले महीने यूक्रेन यात्रा के दौरान हुए फैसलों को लागू करने को प्रतिबद्ध हैं। पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान और शांति व स्थिरता की बहाली में भारत के समर्थन को दोहराया।

इस बीच जेलेंस्की ने पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा की सराहना की। उन्होंने युद्ध रोकने के लिए PM मोदी द्वारा किए जा रहे प्रयासों के प्रति आभार जताया। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने जेलेंस्की से कहा कि संघर्ष विराम का रास्ता निकालना चाहिए। वे इस मुद्दे पर कई और नेताओं से बात करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here