'जब से BJP ने PDP से हाथ मिलाया तब से मुसीबत झेलनी पड़ रही है': शिवसेना

0
161

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के सम्पादकीय में कश्मीर में पीडीपी से समझौते के लिए बीजेपी की जमकर खिंचाई की है। संपादकीय में कहा गया है कि जब से कश्मीर में बीजेपी ने पीडीपी से हाथ मिलाया है उसे मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं। बीजेपी जिस बुरहान वानी को आतंकी मानती है पीडीपी उसे आतंकी नहीं मानती।
शिवसेना के मुताबिक जम्मू कश्मीर की सत्ता बीजेपी के लिए गले की हड्डी बन गई है। जो आग लगी है वो बुझने का नाम नहीं ले रही। शिवसेना ने पूछा है कि जो लोग आतंकवादी बुरहान वानी को हीरो बना रहे हैं , क्या सरकार की इनके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत है?
शिवसेना ने कहा कि बुरहान वानी अगर पवित्र आत्मा है तो शहीद जवान की आत्मा को क्या कहा जाए? बीजेपी को समय रहते ही संभालना होगा नहीं तो कश्मीर के मुद्दे पर गधा भी गया और ब्रह्मचारी भी गया ऐसा ना हो जाए। क्योंकि सवाल सुरक्षा और अखंडता का है ?