औवेसी ने राहुल गांधी पर बोला हमला तो संजय राउत ने किया पलटवार

0
108

शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है। ओवैसी ने आज कहा कि राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें वायनाड की जगह हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी। ओवैसी के बयान के बाद संजय राउत ने उनपर हमला बोला है।

संजय राउत ने कहा कि अगर ओवैसी देश के सच्चे राष्ट्रवादी नागरिक हैं, तो उन्हें राहुल गांधी को चुनौती नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख को प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देनी चाहिए। संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि वह देश के किसी भी हिस्से से चुनाव जीत सकते हैं।

ओवैसी के बयान के बाद कांग्रेस ने भी उनपर हमला बोला। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ओवैसी हमेशा भाजपा की मदद के लिए बयान देते हैं और उनको कोई नहीं पूछता। प्रमोद तिवारी ने कहा कि ओवैसी ये सब भाजपा को चुनावी फायदा पहुंचाने के लिए करते हैं। ओवैसी ने आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करती है। ओवैसी ने कहा कि अगर राहुल में दम है तो वो हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं।