Whatsapp में आने वाला है ये बड़ा बदलाव, यूज़र्ज़ अब कर सकेंगे…

0
759
प्रतीकात्मक तस्वीर

व्हाट्सएप अपने यूज़र्स के लिए नए और अपडेटेड रूप में आने की तैयारी में है। आज फ़ोन पर बात करने से ज़्यादा तो हम व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर बात करते हैं। और व्हाट्सएप कॉल से एक दूसरे का हाल-चाल जानते ही रहते हैं। ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है, यह व्हाट्सएप की सुविधा, और अब इसमें और भी कई सुधारों पर काम किया जा रहा है। व्हाट्सएप कई नए-नए फीचर्स के साथ अब आपके सामने आएगा।

व्हाट्सएप आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए एक नए बीटा अपडेट का परीक्षण कर रहा है। जो हाइड म्यूट स्टेटस अपडेट, स्प्लैश स्क्रीन, और ऐप बैज सुधार जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। साथ ही व्हाट्सएप एक ऐसे फ़ीचर पर भी काम कर रहा है, जिसके माध्यम से उपयोगकर्ताओं के लिए एक से अधिक डिवाइस पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करना सम्भव हो सकेगा।

जबकि अभी व्हाट्सएप यूज़र्स पंजीकृत डिवाइस पर केवल एक ही अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। और व्हाट्सएप यूज़र्स अगर किसी और डिवाइस में लॉग-इन करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें पिछले डिवाइस पर बने खाते को लॉग-आउट करना पड़ता है। जबकि इस नए फीचर की बदौलत व्हाट्सएप यूज़र एक ही समय में अलग-अलग डिवाइस पर बड़ी आसानी से व्हाट्सएप का उपयोग कर सकेंगे। बता दें कि व्हाट्सएप को फ़ेसबुक ने अपने स्वामित्व में ले लिया था। और अब व्हाट्सएप बहुत जल्द एक नए और अपडेटेड रूप में अपने यूज़र्स को नए-नए अपडेट फीचर्स उपलब्ध कराने जा रहा है।