क्‍या ‘xXx' के प्रमोशन के लिए भारत आयेंगे दीपिका और विन डीजल!

0
1213

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी आगामी पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘xXx: The Return Of Xander Cage’ को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म में वे विन डीजल संग नजर आयेंगी. दोनों ही कलाकार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस को फिल्‍म से जुड़ी खास बातें और तस्‍वीरों से रुबरु करवाते रहते हैं.
इसबार दोनों ने अपने यूएस और भारत के फैंस से जुड़ने के लिए फेसबुक का सहारा लिया है. उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विन डीजल दीपिका से मिलवाते नजर आ रहे हैं. साथ ही यह भी बता रहे हैं कि ‘xXx’ के रिलीज होने के बाद पता चल पायेगा कि दीपिका कौन है. उनका कहना है कि वे इस बात से बेहद खुश हैं कि फिल्‍म में दीपिका उनके साथ हैं.
बता दें कि ‘xXx’ एक सुपरहिट एक्‍शन फ्रेंचाइजी फिल्‍म है. इस फिल्म का इंतजार पूरी दुनियां कर रही है. वहीं दीपिका इस फिल्‍म में हैं तो इंडिया में भी इस फिल्‍म को लेकर खास उत्‍सा‍ह है. दीपिका बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रि‍यों में शुमार की जाती है. कहा जा रहा है कि इस फिल्‍म को प्रमोट करने के लिए फिल्‍म के लीड एक्‍टर विन डीजल को भारत आना चाहिए, लेकिन फिल्‍म को डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी वायाकॉम 18 के सीओओ अजीत अंधारे विन के यहां आने को लेकर कांफिडेंट नहीं हैं.
हालांकि सोशल मीडिया पर फिल्‍म का प्रमोशन जारी है. वहीं अजीत का कहना है कि,’ दीपिका और विन डीजल फिल्‍म का प्रमोशन सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. हम भारत में फिल्‍म का प्रमोशन तब शुरू करेंगे जब रिलीज डेट नजदीक होगी.’ बता दें कि फिल्‍म 20 जनवरी को अमेरिका में रिलीज होगी. खैर फैंस तो जरूर चाहेंगे कि विन डीजल और दीपिका फिल्‍म की पूरी टीम के साथ प्रमोशन के लिए भारत आये!