ICC ने दी क्वींस पार्क ओवल को चेतावनी, भारत टेस्ट के लिये खराब रेटिंग

0
243

आईसीसी ने पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल की पिच और आउटफील्ड को खराब रेटिंग देते हुए आधिकारिक चेतावनी दी जिस पर पानी के निकासी की खराब व्यवस्था के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के दौरान चार दिन का खेल नहीं हो पाया था।
इसी तरह की चेतावनी डरबन के किंग्समीड को भी दी गयी है जिस पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान साढ़े तीन दिन से ज्यादा का खेल नहीं हो सका था।
आईसीसी के प्रेस नोट के अनुसार, डरबन और पोर्ट ऑफ स्पेन को आईसीसी की पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के अंतर्गत आधिकारिक चेतावनी दी गयी है जिन पर पिछले महीने क्रमश: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज बनाम भारत मैच खेले गये थे।
आईसीसी मैच रैफरियों के एमिरेटस एलीट पैनल के एंडी पाईक्रोफ्ट और रंजन मदुगले ने पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया की तीसरी धारा के अंतर्गत इन दोनों मैचों के मैदान की आउटफील्ड के स्तर को खराब रेट किया है।
विज्ञप्ति के मुताबिक डरबन और पोर्ट ऑफ स्पेन के स्टेडियमों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की अच्छी परिस्थितियों के इतिहास को देखते हुए अधिकारिक चेतावनी दी गयी है और दोनों देशों को बोर्डों को उचित कदम उठाने चाहिए ताकि इस तरह की घटना भविष्य में नहीं हो।