पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को लौटाई एक करोड़ से ज्यादा की रकम

0
200

मुंबई: पश्चिम रेलवे ने दो दिन में एक करोड़ रूपये से भी ज्यादा की राशि रिफंड के रूप में वापस की है। मुंबई के पास डहाणू में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से पश्चिम रेलवे का मुंबई से दिल्ली का रूट बुरी तरह प्रभावित हुआ। अप और डाउन दोनों तरफ की लंबी दूरी की रेलगाड़ियां रद्द करनी पड़ीं।
लोग महीनों पहले रेल टिकट बुक करा लेते हैं इसलिए रेलवे को टिकट के पैसे वापस देने पड़े। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई सेन्ट्रल, बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, सूरत, वलसाड और डहाणू रोड स्टेशन पर स्पेशल रिफंड काउंटर खोला था।
हादसा 4 जुलाई 2016 को रात 2 बजकर 50 मिनट पर हुआ था। जेएनपीटी से मुरादाबाद जाने वाली मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटनाग्रस्त सभी डिब्बे हटाने, पटरी और ओवरहेड वायर की मरम्मत कर फिर से यातायात शुरू करने में तकरीबन 30 घंटे का समय लगा। इस कारण पश्चिम रेलवे की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।