बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के रिश्ते को लेकर बीते काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन अभी तक इन खबरों का सही खुलासा नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर अब भी खबरें हैं कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्दी ही शादी करने वाले हैं। इसको लेकर अब एक खास खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अगले ही महीने दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और दोनों ने रोके की रस्म पूरी कर ली है। कैटरीना कैफ की एक खास दोस्त से इस बात की जानकारी हासिल हुई है। उन्होंने बताया है कि अगले महीने दोनों की शादी होने वाली है।
कैटरीना की दोस्त ने बताया कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रोके की रस्म कबीर खान के घर पर की गई थी और इस दौरान उन्होंने सिर्फ कुछ ही खास लोगों को बुलाया था। उन्होंने बताया कि “रोके की रस्म को बहुत ही खूबसूरती से पूरा किया गया। लाइट और डेकोरेशन में कोई कमी नहीं छोड़ी गई थी। दिवाली के समय शुभ मुहूर्त था इसलिए फैमिली ने इस दिन को चुना। कबीर और मिनी कैटरीना की फैमिली की तरह हैं और उन्होंने इसका आयोजन किया।” हालांकि अभी तक कैटरीना और विक्की ने इस बात का कोई खुलासा नहीं किया है। वह अभी सब कुछ छुपा के रखना चाहते हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों शादी करने के बाद अपने काम में बिजी हो जाएंगे। कैटरीना कैफ ‘टाइगर 3’ की शूटिंग शुरू करेंगी तो वहीं विक्की कौशल ‘सैम मानेकशॉ, सैम बहादुर’ की शूटिंग शुरू करेंगे। फिलहाल लोगों को बेसब्री से दोनों की शादी की डेट का इंतजार है। कैटरीना और विक्की दोनों ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।