विद्या बालन ने दिया बड़ा बयान, कहा “इन दिनों धर्म का हाल…”

0
824

विद्या बालन अपने अलग अन्दाज़ और खिलखिलाती हँसी के लिए जानी जाती है। हाल ही में उनकी फ़िल्म मिशन मंगल आयी है जो बॉक्स ऑफ़िस में काफ़ी कमाई दर्ज कर रही है। इस फ़िल्म में उनके साथ कई कलाकार हैं और साथ ही उनके भूलभुलैया के को ऐक्टर अक्षय कुमार भी उनके साथ इस फ़िल्म में हैं। मिशन मंगल के प्रमोशन के दौरान विद्या बालन ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इन दिनों धर्म का हाल बुरा है।

विद्या ने कहा कि इन दिनों धर्म को लेकर जिस तरह की बातें चलती हैं ऐसे में हम खुलकर ख़ुद को धार्मिक भी नहीं कह सकते क्योंकि इन दिनों धर्म के मायने बदल गए हैं ख़ुद को धार्मिक कहते ही लोग अपने मन में आपकी अलग ही छवि बना लेते हैं। उनके लिए आप कोई कट्टर इंसान हो सकते हैं। विद्या ने कहा कि अगर सही मायने में धर्म को समझा जाए तो धर्म एक बिलकुल अलग ही सोच है और उसके मायने आज के ज़माने में बदल गए हैं।

विद्या ने आगे कहा कि मैं ख़ुद ईश्वर में विश्वास रखती हूँ और धर्म का सम्मान करती हूँ। मेरी अपनी धार्मिक आस्था भी है लेकिन फिर भी मैं खुलकर ये बोलने में झिझकती हूँ कि मैं धार्मिक हूँ। इस बात की ओर इशारा करते हुए विद्या ने कहा कि इस तरह की स्थिति बड़ी गम्भीर समस्या है और सबसे पहले हमें उसे ही बदलने की ओर ध्यान देना होगा वरना आने वाले समय में स्थिति और भी गम्भीर हो जाएगी और उस समय हम इसे संभाल भी नहीं पाएँगे।