उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नए संसद भवन पर आज राष्ट्रीय ध्वज फहराया. नए संसद भवन के ‘गज द्वार’ के ऊपर ध्वजारोहण के मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघावाल और वी. मुरलीधरन के अलावा राज्यसभा और लोकसभा में अलग-अलग दलों के नेता भी मौजूद थे.
लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे इस समारोह में शामिल नहीं हो पाए. वह फिलहाल कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में भाग लेने के लिए हैदराबाद में हैं. नए संसद भवन के ‘गज द्वार’ के ऊपर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ध्वजारोहण किया. यह खास आयोजन संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले हुआ. क्योंकि इसी सत्र में संसदीय कार्यवाही पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में स्थानांतरित होगी.
संसद के विशेष सत्र से पहले आज शाम साढ़े चार बजे सर्वदलीय बैठक भी आयोजित होगी. इस बैठक के जरिए विशेष सत्र को सुचारू रूप से चलाने पर आपसी सहमति बनाने की कोशिश होगी. संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. आज संसद भवन में सर्वदलीय बैठक है. इस बैठक में संसद में होने वाले कामकाज की रूपरेखा तय की जाएगी और सरकार विपक्षी पार्टियों से सहयोग की अपील करेगी.
इस बीच नए संसद भवन में कैबिनेट मंत्रियों के लिए कमरों का आवंटन हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान, विदेश मंत्री एस जयशंकर, अश्विनी वैष्णव और स्मृति ईरानी आदि के कमरे आवंटित कर दिए गए हैं.