नई दिल्ली – अपनी सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18) के लिए किराया सूची भारतीय रेलवे ने जारी कर दी है। डायनामिक प्राइजिंग को वंदे भारत एक्सप्रेस में लागू नहीं किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस के दिल्ली से वाराणसी के लिए एसी चेयर कार का किराया 1760 रुपए होगा, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3310 रुपए तय किया गया है।
इसी प्रकार वाराणसी से दिल्ली का वापसी किराया एसी चेयर कार में 1700 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3260 रुपए होगा। दिल्ली से वाराणसी के बीच की यात्रा वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे में पूरी करेगी। यह ट्रेन कानपुर और प्रयागराज दो स्टेशनों पर रुकेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करेंगे। इसकी नियमित सेवा 16 फरवरी से शुरू होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराये में आईआरसीटीसी का कैटरिंग शुल्क शामिल होगा, हालांकि यात्रियों को भोजन न लेने का विकल्प नहीं दिया जाएगा।