उत्तराखंड: आज ऐसा रहेगा मौसम, यहां देखें पूरा अपडेट

0
95

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून जमकर बरस रहे हैं। रविवार को प्रदेशभर में बादलों ने रिकॉर्ड बना दिया। आज के लिए भी मौसम विभाग ने सात जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। गंगा नदी खतरे के निशान पर बह रही है। ऐसे में नदी किनारे के लोगों को सावधान और सतर्क रहने के लिए गया है, जिससे किसी भी तरह के नुकसान और खतरे से सुरक्षित बचा जा सके।

मौसम विभाग ने 1 अगस्त के लिए देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंहनगर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, अन्य जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत व ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट रहेगा। रविवार को अनेक जगह जमकर बारिश हुई। गूलरभोज 76.5, रुद्रपुर 43, लोहाघाट 46.5, नैनीताल 32, धनोल्टी 29, मुखेम 27.5, बाजपुर 26, नई टिहरी व रानीचौरी 19 एमएम बारिश हुई।