उत्तराखंड : अगले कुछ घंटे ऐसा रहेगा मौसम, अलर्ट जारी

0
26

देहरादून: मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी तेज बारिश, आंधी-तूफान और कभी ओले बरस रहे हैं। चारधाम समेत हेमकुंड साहिब और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते यात्रा भी प्रभावित हो रही है।

इस बीच राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट के अनुसार अगले 18 घंटों में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, गढ़वाल, हरद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी में छिटपुट स्थानों पर तेज आंधी/ओल/तेज बौछार/बिजली गिरने की संभावना है।

एनडीएमए की ओर से लोगों को सतर्क करने के लिए मोबाइल पर बाकायदा मैसेज भेजे जा रहे हैं। चार धाम यात्रा मार्गों और संबंधित जिलों में जिला प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here