मौसम अपडेट: ठंड दस्तक दे चुकी है। खासकर पहाड़ों में लगातार तापमान लगातार गिर रहा है। केदारनाथ धाम की बात करें तो धाम बर्फबारी से तापमान माइनस 8 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, गंगोत्री धाम में भी गिरते तापमान का असर नजर आ रहा है। धाम में नदियां और नाले जमने लगे हैं।
गंगोत्री धाम धाम में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि धाम में भागीरथी नदी का जल और नलों का पानी जमने लग गया है। रात का तापमान माइनस 6 से 7 डिग्री तक पहुंच रहा है। सुबह और शाम को हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की अनुमान है। अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। ऐसे में लोगों को सकर्त रहने की सलाह दी गई है।