उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में 11 जुलाई से शुरू होने जा रही बीटेक काउंसिलिंग में इस बार सीटों की संख्या कम हो गई है। गत वर्ष के मुकाबले इस साल करीब 500 सीटें कम होंगी। जबकि, काउंसिलिंग के लिए जेईई मेंस में 17 हजार छात्र शामिल हुए थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस साल बीटेक में दाखिलों की स्थिति कैसी रहने वाली है।
गत वर्ष प्रदेश के बीटेक कॉलेजों की 11548 सीटों के लिए तकनीकी विवि ने काउंसिलिंग कराई थी। इस साल इनकी संख्या घटकर 11064 पर आ गई है। 31 कॉलेजों की इन सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग 11 जुलाई से शुरू होने जा रही है। अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसिलिंग में घर बैठे भी अपनी च्वाइस भर सकते हैं।
प्रथम चरण का शुल्क जमा करने की तिथि : 11 से 14 जुलाई, प्रथम चरण के लिए च्वाइस फिलिंग : 13 से 18 जुलाई, प्रथम चरण की बीटेक सीट अलॉटमेंट : 18 जुलाई, आवंटित सीटों पर दाखिलों की तिथि : 19 से 22 जुलाई, दूसरे चरण का शुल्क जमा करने की तिथि : 25 से 27 जुलाई, दूसरे चरण के लिए च्वाइस फिलिंग : 27 से 29 जुलाई, दूसरे चरण की बीटेक सीट अलॉटमेंट : 31 जुलाई आवंटित सीटों पर दाखिले की तिथि : 1 से 5 अगस्त.














