उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 19 जिलों से आने वाले लोगों को होना पड़ेगा…

0
343

जैसा कि सभी को पता है कि कोरो’ना वाय’रस की वजह से देश में लॉ’क डा’उन लगा हुआ था वही जब केंद्र सरकार ने लॉ’क डा’उन 5.0 में लोगों के लिए कुछ छूट दी गयी थी वही उत्तराखंड सरकार द्वारा यूपी से आने वाले लोगों के लिए और भी स’ख्ती की गई है और अब यूपी के 19 जिलों से आने  वाले लोगों को 21 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा। राज्य सरकार ने लिस्ट ऑफ हाईलोड कोविड-19 इनफेक्टेड सिटी के तहत देशभर के 75 जिलों की सूची तैयार की है और बताया जा रहा है कि इस में यूपी के 19 ज़िले भी शामिल है। इन जिलों से आने वाले लोगों के लिए उत्तराखंड सरकार ने नि’यम स’ख्त कर दिये है। अब इन जिलों से आने वाले लोगों को 21 दिन क्वारं’टाइन में रहना होगा और ये कुछ इस तरह होगा कि शुरू के सात दिन इन लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा और उसके बाद उन लोगों को अपने घरों में होम क्वारंटाइन होना होगा।

बताया जा रहा है कि अनलॉ’क 1.0 में प्रवासियों की एंट्री को लेकर अभी तक त’नाव की स्थिति बनी हुई है और बताया जा रहा है कि इस स्थिति को दूर करने के लिए ऊधमसिंह नगर के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने शुक्रवार को फ़ेसबुक लाइव के ज़रिए सरकार की तरफ से जारी हुए गाइडलाइन  के बारे में सभी लोगों को बताया और इसकी जानकारी सभी को दी। बता दें कि एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने इस बात को सा’फ कर दिया के उन 75 जिलों से आने वाले लोगों के खिला’फ कोई भी रि’यायत नही दी जाएगी सबको नि’यम का पालन करना होगा। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने ये भी बताया है कि उनके नगर से लगे यूपी के सभी 19 ज़िलों को भी इस लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।
इन जिलों से आने वाले सभी प्रवासियों को पहले 7 दिन क्वा’रंटाइन सेन्टर में रहना होगा और फिर उनको 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन होना होगा। एसएसपी ने बताया  कि यूपी के इन जिलों की सीमाओं पर 11 बैरि’यर लगाएं जा रहे हैं। साथ ही एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने ये भी बताया है कि यूपी से उत्तराखंड आने वाले वो लोग जो आना जाना करते है काम के सिलसिले में पहले उनके लिए क्वारं’टाइन पास बनाने के लिए कहा जा रहा था पर अब इसको मना कर दिया गया है और अगर कोई शख्स यूपी से उत्तराखंड आता है तो उसको भी पहले 7 दिन के क्वारं’टाइन सेन्टर में रखा जौएगा और फिर उसको 14 दिन के लिए होम क्वारंटा’इन में भी रहना होगा और कहा है कि अभी फिलहाल यही व्यवस्था बनी रहेगी।

यूपी के 19 ज़िलों के नामों में आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, बनारस, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीरनगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा और बरेली भी शामिल है। लिस्ट में शामिल सभी जिलों में चेन्नई, हैदराबाद, तिरुवलूर, कोलकाता, हावड़ा, इंदौर, चेंगलपट्टू, साउथ ईस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, साउथ दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, शहादरा, ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, वड़ौदरा, अनांद, बनासकांठा, पंचमहल, भावनगर, गांधीनगर, अरावली, मुंबई, पुणे, थाणे, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यवतमाल, औरंगाबाद, सतना, धुले, अकोला, जलगांव, मुंबई सबरबन, अजमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौणगढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जलौर, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, राजस्मांड, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर है।

इसी के चलते लोगों के बीच अलग अलग तरह के मसले हो रहे हैं जैसे ठाकुरद्वारा के सूरजननगर निवासी विकास कुमार की जसपुर में सर्राफा की दुकान है। सूत्रों से ये बताया जा रहा है कि विकास ने बिना किस पास के अपनी दुकान खोलना शुरू कर दिया था। इसी के चलते जब पु’लिस को इस बात की खबर हुई तो पु’लिस इसको उठा लाई और इस पर लॉक डाउन के नियमो को तोड़ने के जुर्म में उस पर मुक’दमा दर्ज कर लिया गया और उसको ज़मा’नत पर छोड़ दिया गया। इसके अलावा बताया जा रहा है कि 19 और लोगों पर मु’कदमा दर्ज किया गया सुर 19 बाइक को सी’ज किया गया है।