उत्तराखंड : 38 साल बाद घर पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी

0
107

हल्द्वानी :38 साल पहले सियाचिन में शहीद हुए लांस नायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर आज उनके हल्द्वानी स्थिति आवास में पहुंच गया है। उनके पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही 38 साल से सूखी आंखों में आंसुओं का सैलाब आ गया। इतने सालों से सीने में दबाया दर्द छलक पड़ा। वहां मौजूद लोगों की आखें भी नम हो गई।

सियाचिन में “ऑपरेशन मेघदूत” के दौरान आए एवलॉन्च में शहीद हुए लांस नायक चंद्रशेखर हर्बाेला का पार्थिव शरीर उनके घर पर पहुंच गया है। पार्थिव शरीर के घर पर पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन सा हो गया, शहीद चंद्रशेखर हर्बाेला की पत्नी शांति देवी अपने पति के पार्थिव शरीर को देखकर फफक-फफक कर रो पड़ी।

29 मई 1984 को सियाचिन में “ऑपरेशन मेघदूत” के दौरान लांसनायक चंद्रशेखर हरबोला एवलॉंच में शहीद हो गए थे और 38 साल बाद सेना ने उनके पार्थिव शरीर को खोज निकाला है और आज उनके आवास पर सेना जब पार्थिव शरीर लेकर पहुंची। तो वहां मौजूद हजारों की संख्या में लोगों ने शहीद चंद्रशेखर तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान के नाम से गुंजायमान हुआ।