देहरादून: इन दिनों प्रदेश में ट्रांसफर और प्रमोशन का दौर चल रहा है। जहां कई विभागों में बड़े स्तर पर ट्रांसफर और प्रमोशन हुए हैं। वहीं, सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर भी प्रमोशन पर भी मुहर लगा दी है। 14 तहसीलदारों को प्रमोट कर एसडीएम बनाया गया है।
राज्य को 14 नए एसडीएम मिलने से प्रशासनिक कार्यों को निपटाने में आसानी होगी। जिन तहसीलों में इनकी तैनाती होगी। उस क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का भी जल्द समाधान होगा। तहसीलदारों को एसडीएम के पद पर डीपीसीसी करने के बाद सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने इन सभी अधिकारियों के आदेश जारी कर दिए हैं।
यहां देखें लिस्ट
- मुकेश चन्द्र रमोला.
- चन्द्रशेखर.
- नीलू चावला.
- यशवीर सिंह.
- अमृता शर्मा.
- विपिन चन्द्र पन्त.
- श्रेष्ठ गुनसोला.
- मंजू राजपूत.
- पूनम पन्त.
- नवाजिश खलीक.
- शालिनी मौर्य.
- आशीष चन्द्र घिल्डियाल.
- मनजीत सिंह गिल.
- अबरार अहमद.