उत्तरकाशी: लगातार भारी बारिश के कारण लोगों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते कई मार्ग बंद हैं। बंद मार्गों को खोलने का प्रयास लगातार जारी है।
ऋषिकेश- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जनपद टिहरी क्षेत्र के अंतर्गत रत्नों गाड के पास मलबा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित होने की सूचना है। अपराह्न 1रू00 बजे तक मार्ग सुचारू होने की संभावना बतायी गई है। बरसात के बाद नदियां उफान पर हैं।
भूस्खलन से कई सड़कें भी बंद हो गईं हैं। नैनीताल जिले में भारी बारिश के बीच हुई घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। कैंची धाम के पास कार पर पहाड़ से बोल्डर गिरने से मुरादाबाद निवासी पर्यटक की मौत हो गई जबकि हल्द्वानी में उफनाये नाले में गिरने से एक होमगार्ड की जान चली गई। उधर, सीमांत पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है।
पूरे कुमाऊं में कई जगह मकान धराशायी होने की घटनाएं हुई हैं और करीब 55 आंतरिक सड़कें मलबा आने से बंद हैं। टनकपुर के पास पिथौरागढ़ हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्सा बारिश से बह गया है। नैनीताल जिले में मुरादाबाद निवासी पर्यटक जतिन दिवाकर अपने तीन साथियों के साथ घूमने आए थे।