उत्तराखंड: आफत बनकर बरस रहे बादल, 229 सड़कें बंद, ये स्टेट हाईवे भी शामिल

0
98

देहरादून: लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। लैंडस्लाइड के कारण कई ग्रामीण मार्गों के साथ ही मुख्य हाईवे और अन्य सड़कें बंद हो गई हैं, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, बंद मार्गों को खोलने का भी प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बारिश नहीं थमने के कारण बार-बार लैंडस्लाइड हो रहा है।

प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद सड़कों पर मलबा और बोल्डर आने से 14 स्टेट हाईवे समेत कुल 229 सड़कें बंद हो गईं। सोमवार को 86 सड़कों को खोला जा सका। सड़कों को खोलने के काम में 297 जेसीबी मशीनों को लगाया गया। लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों को खोलने के काम में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 14 स्टेट हाईवे, 7 मुख्य जिला मार्ग, 9 अन्य जिला मार्ग, 73 ग्रामीण सड़कें और 126 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद हैं। प्रमुख बंद राज्य मार्गों में कमद-अयारखाल मोटर मार्ग, लंबगांव-घनसाली, रुद्रप्रयाग-पोखरी गोपेश्वर मार्ग, बिरही-गौणा मोटर मार्ग, थराली-देवाल-वाण मार्ग, कर्णप्रयाग-कंडारा-सोनला मार्ग, गौचर-सिदौली मोटर मार्ग, टिहरी-घनसाली-तिलवाड़ा मार्ग, खिर्सू-खांकरा मोटर मार्ग, मक्कू-भीरी मार्ग आदि शामिल हैं। इस मानसून सत्र में अब तक 1752 सड़कें बंद हुई हैं, इनमें से 1523 सड़कों को खोला जा चुका है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों को खोलने के काम में बा