देहरादून: उत्तराखंड में हर दिन कोई ना कोई हादसा होता ही रहता है। लगातार हादसों में लोग अपनी जान गंवा देते हैं। आज सुबह भी एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 9वीं के एक छात्र की मौत हो गई
जानकारी के अनुसार बोलेरो और बुलेट के बीच जारदार भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में बुलेट सवार की मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार की सुबह डोईवाला में हुआ। बताया जा रहा है कि बुलेट सवार अभिनव शर्मा पुत्र मनीष कुमार शर्मा निवासी बी-3 स्वास्तिक अपार्टमेंट नेशविला रोड देहरादून उम्र लगभग 17 वर्ष की मौत हो गई है।
बताया गया कि मृतक एसजीआरआर रेस कोर्स में नौवीं कक्षा का छात्र था। हादसे की साफ वजह तो पता नहीं चल पाई है। लेकिन, कहा जा रहा है कि हादसे बड़ी बजह तेज रफ्तार थी, जिस तरह से बुलेट बाइक पूरी तरह बर्बाद हो गई और बुलेरो को भी भारी नुकसान हुआ है। इससे अंदाजा लगाना आसान है कि हादसा काफी तेजी रफ्तार में हुआ है।