उत्तराखंड ब्रेकिंग: पेपर लीक मामले में बड़ी खबर, UKSSSC के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

0
114

देहरादून: उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। पेपर लीक मामले में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (नोेेब) के अध्यक्ष एस राजू ने अपने पद से इसतीफा दे दिया है। उन्‍होंने कहा कि आयोग की पिछले महीने और पहले भी इस तरह के मामले सामने आए। जिसकी वह नैतिक जिम्मेदारी लेते है।

इस भर्ती घोटोले में अब तक 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें तीन न्याय विभाग के कर्मचारी और एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है। इसके अलावा इस मामले में दो जिला पंचायत सदस्यों के नाम भी सामने आ चुके हैं। माना जा रहा है कि एसटीएफ बहुत जल्द उनको गिरफ्तार कर सकती है।