हल्द्वानी/रुद्रपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने जोशीमठ आपदा के जिक्र करते हुए कहा कि जोशीमठ पूरी तरह धंस गया है। ऐसे में सरकार क्या कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार पर कई और आरोप भी लगाए।
यहां हल्द्वानी आये अखिलेश यादव ने कहा कि जोशीमठ जैसी जगह पूरी धंस गई है, आखिरकार सरकार कर क्या रही है?। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। इससे पहले पंतनगर एयरपोर्ट पर भी उनका स्वागत किया गया।