टूरिस्ट्स ले सकेंगे उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का मज़ा, इन नियमों के साथ…

0
435

उत्तराखंड, भारत का ऐसा खूबसूरत राज्य जहां हर साल लाखों की तादाद में लोग घूमने आते हैं। हर साल लोग यहां की सुंदर वादियों का मज़ा लेते हैं, लेकिन महामा’री कोरो’ना वाय’रस की वजह से इस साल उत्तराखंड में यात्रा पर प्रतिबं’ध लगा दिया था। वहीं अब जब देश को धीरे-धीरे खोला गया था तो उत्तराखंड में भी कुछ ज़रूरी नियमों का पालन करते हुए पर्य’टकों को आने की अनुमति दे दी गई। चलिए बताते हैं कि यहां के सुंदर नजारें का आनंद लेने के लिए आपको किन निय’मों का पालन करना पड़ेगा।

उत्तराखंड में यात्रा करने के लिए आपके पास कोरो’ना वाय’रस टेस्ट की नेगे’टिव रि’पोर्ट होने अनि’वार्य है। इसमें भी शर्त है कि यह रि’पोर्ट तीन दिन से पुरानी नहीं होनी चाहिए। यदि किसी कार’ण आपके पास कोरो’ना वाय’रस टेस्ट की नेगे’टिव रिपो’र्ट नहीं है तो आपको उत्तराखंड जाने दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए आपको 7 दिनों के लिए होटल में ही आइसोलेशन में रहना होगा। सात दिन क्वारांटाइन रहने के बाद ही आप यहां की वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही यात्रा करते वक़्त आपके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना चाहिए, जिससे आपको कोरो’ना से संबं’धित जानकारी मिलती रहेगी।

Screenshot 2020 08 16 13 54 49 49
Char Dham Yaatra

इतना ही नहीं बल्कि उत्तराखंड आने से पहले आपको गवर्नमेंट की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। बिना रजिस्ट्रे’शन आपको राज्य में प्रवेश नहीं मिलेगा। मालूम हो कि कोरो’ना वाय’रस की वजह से चार धा’म यात्रा भी रो’क दी गई थी, लेकिन बाद में राज्य के लोगों को ही यात्रा की अनुमति दे दी गई थी। वहीं अब दूसरे राज्यों के लोगों को भी यात्रा करने की इजाजत दे दी गई है। आपको बता दें कि चार धा’म यात्रा के लिए ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य के लोग अब उत्तराखंड में शादी समारोह में भी शामिल होने के लिए आ सकते हैं।