उत्तर प्रदेश सरकार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हमला, बोले “योगी की जनसंख्या नीति…”

0
234

कोरोना वायरस को महामारी के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi aadityanath) ने कई बड़े फैसले लिए। बताते चले कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप खत्म होते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिर एक नया फैसला सुना दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए राज्य सरकार ने कुछ नियम लागू किए हैं। इस नियमों के मुताबिक अगर राज्य में किसी भी व्यक्ति ने 2 से अधिक बच्चे किए तो उसको अपनी अपनी नौकरी से हाथ धोना पढ़ेगा। सीएम योगी के इस फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तंज कसा।

उन्होंने कहा कि “सिर्फ कानून बनाकर जनसंख्या पर नियंत्रण करना संभव नहीं है, जब महिलाएं शिक्षित होंगी तो अपने आप प्रजनन दर घटेगा। कुछ लोग सोचते हैं कि सिर्फ कानून बनाने से कुछ हो जाएगा, सबकी अपनी अपनी सोच है। लेकिन हम तो महिलाओं को शिक्षित करने पर काम कर रहे हैं। इसका असर सभी समुदायों पर पड़ेगा।” बता दें कि ये नियम पूरे प्रदेश में जल्दी ही लागू होंगे।
images 11 3
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गए ड्राफ्ट के मुताबिक दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्ति का राशन कार्ड चार सदस्यों तक सीमित होगा और वह किसी भी प्रकार की सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होगा।इसके अलावा अगर कर्मचारियों को कानून लागू होने के करीब एक साल के अंदर ही एक शपथपत्र देने को कहा जाएगा। और अगर कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसका प्रमोशन रोक दिया जाएगा और उसको बर्खास्त कर दिया जाएगा।