ओपी राजभर को मिला केजरीवाल सरकार से बड़ा झटका, यूपी चुनाव साथ मिलकर लड़ने के किए थे दावे..

0
215

अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बीच सभी पार्टी प्रदेश में अपनी पकड़ बनाने जुटी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक अब पार्टियों ने गठबंधन की तैयारी भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections 2022) में असदुद्दीन ओवैसी और सुहैलदेव भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इस बीच इन दोनों दलों के गठबंधन का एलान हो चुका है।

सोमवार को दिए एक बयान में ओम प्रकाश ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी इस गठबंधन का हिस्सा होगी। हालांकि आम आदमी पार्टी के नेता ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है और ओम प्रकाश को झूठा बताया है। सोमवार को दिए अपने बयान में ओम प्रकाश ने कहा कि “आम आदमी के नेता अरविंद केजरीवाल से गठबंधन को लेकर मुलाकात करेंगे और इस दौरान आम आदमी पार्टी से भागेदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठबंधन को लेकर निर्णायक बातचीत होगी।” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मुलाकात में मुख्यमंत्री के साथ साथ आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे।
images 8 3
वहीं, इस बात से साफ इंकार करते हुए आज यानी मंगलवार को आप सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट किया। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा कि “केजरीवाल जी से ओम प्रकाश राजभर जी की मीटिंग के बारे में जो भी खबर प्रकाशित हो रही है वो झूठी और बेबुनियाद है। ओपी राजभर जी झूठ बोल रहे हैं। केजरीवाल जी से उनकी कोई मुलाकात तय नहीं हुई है और न ही उनसे किसी भी तरह का गठबंधन हो रहा है।” बता दें कि AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली इस भागीदारी संकल्प मोर्चा में 8 पार्टियों के शामिल होने की बात कर रहे हैं।