हरियाणा के नूंह जिले में भगवा यात्रा के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। राजस्थान के जुनैद नसीर हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर ने वीडियो जारी कर मेवात आने की बात कही थी। उसने कहा था की वो इस यात्रा में शामिल होगा। इस वीडियो का कुछ लोग पिछले दो दिनों से विरोध कर रहे थे।
लोगों ने मोनू मानेसर के वीडियो को चैलेंज माना। जैसे ही भगवा यात्रा मेवात के नल्हड महादेव मंदिर से आते हुए नूंह झंडा पार्क पर पहुंची तो दोनों गुटों में पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान फायरिंग तथा यात्रियों की गाड़ी जलाने की बात भी सामने आ रही है।
पत्थरबाजी और फायरिंग के दौरान कई लोग घायल हो गए हैं। यात्रा से कुछ देर पहले दोनों गुटों के लोग नारे लगाते हुए भी दिखाई दिए। यह भी सुनने में आ रहा है की थोड़ी ही देर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी जाएंगी । फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मेवात में हालात अभी हालात तनावपूर्ण है। आसपास के जिलों की पुलिस फोर्स बुलाई गई है। इसके साथ ही आईआरबी ने मोर्चा संभाल लिया है। कई गाड़ियों के शीशे टूटे हुए हैं और एक गाड़ी को आग के हवाले किया गया है। ये यात्रा नूंह से फिरोजपुर झिरका और पुनहाना आनी थी जिसे अब प्रशासन द्वारा रद्द कर दिया गया है।
मोनू मानेसर ने जारी किया था वीडियो
मोनू मानेसर भरतपुर जिले के घाटमिका गांव के 2 मुस्लिम युवकों को किडनैप कर बोलेरो में जिंदा जलाने के केस में पिछले 5 महीने से फरार है। नासिर-जुनैद हत्याकांड में वांटेड मोनू मानेसर की तलाश में पुलिस तलाश में जुटी है। दरअसल सोशल मीडिया पर मोनू मानेसर का एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें वो मेवात इलाके में होने वाली एक महारैली में शामिल होने का सभी को न्योता भेज रहा है। इतना ही नहीं मोनू मानेसर ने कहा कि मैं खुद भी इस रैली में शामिल होंगा।