एक बार फिर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की वापसी हुई है। जनता ने भारी वोटों के साथ भाजपा को बहुमत हासिल करवाई है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ को एक और बार राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया गया है। योगी आदित्यनाथ और उनके उनके मंत्रिमंडल ने 25 मार्च को शपथ ली और शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपना पहला फैसला सुना दिया है। इस फैसले को योगी आदित्यनाथ ने जनता के हित में दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा ने लोगों से कई वादे किए थे।
जिसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये फैसला सुनाया है। यूपी सरकार के फैसले के अनुसार मुफ्त राशन योजना की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। इस योजना की समय सीमा को तीन महीने बढ़ा दिया गया है। इस बारे में बात करते हुए यूपी सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि गरीबों के बारे में सोचते हुए सरकार ने इस फैसले पर मुहर लगाई है।
अपने इस बयान में उन्होंने कहा कि “हमने ग़रीबों को ध्यान में रखते हुए ये फ़ैसला लिया गया है, इसलिए तीन महीनों तक यूपी में मुफ़्त राशन दिया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ के पिछले मंत्री मंडल में ब्रजेश पाठक को कानून मंत्री बनाया गया था। लेकिन इस बार उनको डिप्टी सीएम का पद सौंपा गया है। उनके साथ साथ केशव प्रसाद मौर्य को भी डिप्टी सीएम बनाया गया है।