उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी रंग भी उसी तरह से बदल रहे हैं। चुनाव की तैयारी में सभी दल लग चुके हैं। ऐसे में सियासी बदलाव होना तो लाजमी हैं। अभी तक पूरी तरह से भाजपा का विरोध करने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) भी अब भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं। खबर मिली है कि ओम प्रकाश राजभर ने कुछ शर्तों के साथ भाजपा में शामिल होने का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर वो भाजपा में शामिल होते हैं तो उनके साथ साथ पूरा भागीदारी मोर्चा जाएगा।
भागीदारी संकल्प मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि “सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लेकर हम बीजेपी के पास गए थे लेकिन BJP ने हमारी बात नहीं मानी, अब BJP ये बात मान ले तो हम उसके भी साथ जा सकते हैं।” उन्होंने कहा कि “सामाजिक न्याय समिति के अलावा स्नातकोत्तर तक शिक्षा मुफ्त करने, घरेलू बिजली बिल माफी, शराबबंदी, पुलिस की बॉर्डर सीमा, पुलिसबल को साप्ताहिक छुट्टी, होमगार्ड को पुलिस के समान सुविधा देने पर अगर बीजेपी तैयार हो तो हम गठबंधन कर लेंगे।”
इस बीच उनकी बातों को लेकर उनसे कुछ सवाल भी किए गए। उनसे पूछा गया कि वह असदुद्दीन ओवैसी को इसके लिए कैसे मनाएंगे.? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि “मैं भी भाजपा विरोधी था। लेकिन अब मैं भी जाने को तैयार हूं। वैसे ही ओवैसी से बात की जाएगी।” इस दौरान ओम प्रकाश राजभर से शिवपाल यादव को लेकर सवाल किया गया। उनसे शिवपाल यादव के सपा में शामिल होने की बात पूछी गई। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि “परिवार का लगाव है। चाचा-भतीजे, भाई-भाई का सवाल है।”