मुंबई: मुंबई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने आज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब एक करोड़ 36 लाख के सोने के बिस्किट पकड़े. कुल 24 सोने के बिस्किट बैंकॉक से आए छह यात्रियों के पास से बरामद हुए. यात्री सोने के बिस्किट अपने अंडर गारमेंट में छुपाकर लाए थे.
मुम्बई कस्टम के मुताबिक उन्हें लुधियाना की डीआरआई यूनिट से खुफिया रिपोर्ट मिली थी कि बैंकॉक से आने वाली एयर इंडिया की उड़ान से कुछ लोग सोने की तस्करी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर कस्टम यूनिट ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे छह यात्रियों को पकड़ा.
पकड़े गए सभी यात्रियों के पास हिंदुस्तानी पासपोर्ट मिले हैं. तस्करों के पास से 15500 यूरो भी मिले हैं. सभी पर कस्टम कानून 1962 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी पर संगठित तस्कर गिरोह का सदस्य होने का शक है.