अंडर 19 वर्ल्ड कप-2020 का फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच होगा। दूसरे सुपर लीग सेमीफाइनल में गुरुवार को बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से ह’राया और वह पहली बार फाइनल में पहुंची। वहीं भारत ने पाकिस्तान को दस विकेट से हरा कर फिनाले में जगह हा’सिल की। अब रविवार, 9 फरवरी को पोटचेफ्स्ट्रूम में होगा मुका’बला।
पोटचेफ्स्ट्रूम में न्यूजीलैंड की टीम टॉस हा’रकर पहले खेलते हुए कोई बड़ा स्कोर ख’ड़ा नहीं कर पाई। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कीवियों को 211/8 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद बांग्ला टीम ने 44.1 ओवरों में 215/4 रन बनाकर जीत का ल’क्ष्य हा’सिल कर लिया। बांग्लादेश की इस जीत में महमूदुल हसन जॉय ने 100 रन बनाए। 127 गेंदों की पारी में उन्होंने 13 चौके लगाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
पहले सुपर लीग सेमीफाइनल में भारत ने अपने चिर प्रति’द्वंद्वी पाकिस्तान को 10 विकेट से धू’ल चटा दी थी। इसी के साथ भारत ने पाकिस्तानी चुनौती को धवस्त करते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है।
भारत ने इस टूर्नामेंट को चार बार जीता है, वहीं बांग्लादेश पहली बार फिनाले में पहुंची है। हालांकि जहां तक बात वर्ल्ड कप की है तो दोनों टीमों के बीच चार मुका’बले हुए हैं। इनमें से भारत को तीन में जीत मिली है, जबकि एक में बांग्लादेश की टीम बाजी मारने में काम’याब रही। अगर देखा जाए तो भारत का पल्ला भारी है लेकिन बांग्लादेश को हल्के में लेना भारत की भू’ल होगी।
2000 में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला श्रीलंका में हुआ था जिसमें भारत ने जीत हा’सिल की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 235 रन बनाए थे। रवनीत रिक्की ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए, जबकि मनीष शर्मा ने 55 और कप्तान मोहम्मद कैफ ने 30 रन की पारी खेली। और बांग्लादेश की टीम 34.5 ओवर में 113 रनों पर सि’मट गई। भारत के लिए अनूप दवे ने 4 विकेट लिए, जबकि शलभ श्रीवास्तव ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। टीम ने 122 रन से ये मैच जीता।
दोनों टीमों के बीच दूसरा मुका’बला 2002 में न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में खेला गया जिसमें बांग्लादेश ने 2 विकेट से मा’री बा:ज़ी। इस मुका’बले में भारत की पूरी टीम 32.4 ओवरों में महज 77 रनों पर सिमट गई। जवाब में बांग्लादेश ने आठ विकेट खोकर 32.2 ओवरों में ल’क्ष्य हा’सिल कर लिया। 48 गेंद पर नाबाद 12 रन बनाने वाले अली अरमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
2004 में इन टीमों के बीच तीसरा मुका’बला हुआ जिसमें भारत की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 131 रन से जीत हा’सिल की। भारत ने पहले पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 309 रन बनाए। धवन ने 148 गेंदों में 120 और उथप्पा ने 63 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 135 रन जोड़े। वहीं बांग्लादेश की पूरी टीम 40.3 ओवर में सि’मट गई। प्रवीण गुप्ता और अभिषेक शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए। धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एक बार फिर 2018 में भारत ने बांग्लादेश को धू’ल चटाई। टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और 49.2 ओवरों में टीम 265 रनों पर ऑल आउट हो गई। और बांग्लादेश की टीम 42.1 ओवर में 134 रनों पर ढे’र हो गई। भारतीय टीम के लिए कमलेश नागरकोटी ने 3 और शिवम मावी ने दो विकेट लिए।
अब 9 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच दोबारा मुका’बला होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच करा’री टक्क’र होगी। अब देखना यह है कि दोनों टीमों में से कौन खि’ताब अपने नाम करता है।