जैसा कि सभी जानते हैं। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का आगाज हो चुका है। पहले ही दिन में भारत के लिए खुशी की खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक मीराबाई चानू ने पहले ही दिन के खेल में भारत का मेडल लिस्ट का खाता खोल दिया है। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल जीता कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि इस दौरान सिल्वर मेडल अपने नाम कर वह भारत की दूसरी ऐसी महिला बन गई हैं जिन्होंने के कारनामा कर दिखाया है। उनकी इस सफलता से पूरा भारत खुश है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनको खूब बधाई दी।
गौरतलब हैं कि टोक्यो ओलंपिक में चीन की जजिहू को वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है। जजिहू ने कुल 210 किलो वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम किया। उनके मुकाबले में मीराबाई ने स्नैच में 87 किलो और क्लीन एंड जर्क में 115 किलो वजन उठाया। इस तरह मीराबाई ने कुल 202 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। बता दें कि मीराबाई के कोच विजय शर्मा ने पहले ही दावा दिया था कि इस बार सिल्वर मेडल पक्का है। उनके इस दावे को मीराबाई ने सच कर दिखाया और मेडल जीतने के बाद उन्होंने खुशी से अपने कोच को गले लगा लिया।
बता दें कि मीराबाई ने क्लीन एंड जर्क के आखिरी प्रयास में 117 किलोग्राम का भार उठाने की कोशिश की थी, लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। अगर वह ये कर दिखाती तो आज वह भारत को गोल्ड जीता देतीं। बताते चलें कि रियो ओलंपिक में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। जिसके बाद उन्होंने काफी मेहनत की थी और अपने एक इंटरव्यू में भी उन्होंने इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि वह रियो ओलंपिक में उनका खराब प्रदर्शन वो भूल चुकी हैं और अब वह काफी मेहनत कर रही हैं। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई।