टीकाकरण अभियान के बीच सरकार का आदेश जारी, फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद अब…

0
89

कोरोनावायरस का कहर देश में फिर से बढ़ने लगा है। इस बीच देश के कुछ राज्यों में कोरोनावायरस के मरीजों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। इन राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ और मध्य प्रदेश भी शामिल हैं। बता दें कि इन बढ़ते मामलों के बीच सरकार द्वारा जारी टीकाकरण अभियान भी लगातार जारी है। इस अभियान की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन केवल फ्रंट लाइन वर्कर्स को ही लगाई गई थी। लेकिन अब ये वैक्सीन बीमार और बूढ़े लोगों को भी दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा कि अब इसकी तैयारी शुरू करदें।

उन्होंने राज्यों के मुख्य सचिवों को एक पत्र लिखा। उसमे कहा गया कि “सभी प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण की तैयारियों के इंतजाम करें क्योंकि मार्च में 50 साल से अधिक उम्र के और बीमार लोगों को भी टीकाकरण करने की शुरुआत की जानी है।” उन्होंने कहा कि “16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था और 18 फरवरी को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। हालांकि काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता अभी टीका लगाने नहीं आए हैं। इसलिए यह भी सुनिश्चित करें कि ऐसे सभी लोगों को टीका लगाया जाए।”
images 39
बता दें कि सरकार इससे पहले ही इस बात की घोषणा कर चुकी है। सरकार द्वारा कहा गया था कि मार्च में तीसरी श्रेणी जिसमें 50 साल से अधिक उम्र के लोग हैं, उनका टीकाकरण किया जाएगा। गौरतलब हैं कि देश में अब तक इस टीकाकरण अभियान के चलते 1 करोड़ से ज़्यादा लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगा दिया गया है। अब मार्च के महीने से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को और बीमार लोगों की इसकी पहली डोज दी जाएगा। जानकारी के मुताबिक देश में करीब 27 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनकी इस श्रेणी में टीका लगाया जाना है।