हेयर कलर इन दिनों आम बात है ऐसे में इनसे होने वाले नुक़सान के बारे में मालूम होना बहुत ज़रूरी है। सभी को देखकर हेयर कलर करवाने से पहले ज़रूरी है कि आप पहले ये देख लें कि कोई हेयर कलर आपको सूट करता है या नहीं। इसके लिए कलर करवाने से 24 घंटे पहले पैच टेस्ट करना बहुत ज़रूरी है इसके लिए आपको अपने कान के पिछले हिस्से में ज़रा सा कलर लगाकर रखना होगा। वो हिस्सा सबसे सेंसेटिव होता है अगर कलर वहाँ कोई एलर्जी न दिखाए तो आप उसे बालों में लगवा सकते हैं।
कई बार हम पार्लर में जाकर सीधे कलर लगवा लेते हैं ऐसे में पैच टेस्ट करना मुमकिन नहीं होगा ऐसे में जब कलर लगवाने के बाद अगर आपको अपने सिर की त्वचा में जलन महसूस हो या हल्की- हल्की सी सनसनाहट सी महसूस हो तो भी ये एलर्जी का संकेत हो सकता है। इसके बारे में तुरंत बताएँ और बाल को पानी से धो लें। इसी तरह अगर कलर लगाने के बाद आपके कान, माथे, चेहरे पर सूजन नज़र आए या आँखों में जलन हो तो भी ये एलर्जी हो सकती है।
जैसे ही आपको लगे कि आपको किसी कलर के लगाने से एलर्जी हो रही है तो उसे तुरंत पनाई से धो दें और उसके बाद शैम्पू लगाकर भी अच्छे से धो लें। बार-बार हेयर कलर के ब्राण्ड बदलने से भी बचना चाहिए कई लोगों को ब्राण्ड बदलने से भी एलर्जी होती है। इसी तरह डाइ का असर भी होता है। ये याद रखें कि कलर को जितने समय रखने के लिए कहा गया है उतने ही समय उसे बालों में लगाकर रखें उससे ज़्यादा न रखें। इन बातों का ध्यान रखकर आप बालों में कलर से होने वाले नुक़सान से बच सकते हैं।