पॉप्युलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो एक बार फिर वापसी कर रहा है। शो इस बार अपना चौथा सीजन लेकर आ रहा है, जो पहले से भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। इस बार शो में कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे। इसके साथ ही पुराने कैरेक्टर्स में भी बदलाव होने वाले हैं, लेकिन शो में किसी की किस्मत खुलने वाली है तो वो हैं कपिल शर्मा क्योंकि इस बार उन्हें टीवी की एक बेहद ही हॉट एक्ट्रेस के साथ इश्क लड़ाने का मौका मिलेगा।
View this post on Instagram
द कपिल शर्मा शो में, सुमानो को छोड़ कपिल शर्मा इस बार एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े से चक्कर चलाते नजर आएंगे। सृष्टि टीवी की जानी- मानी अदाकारा हैं। वे अब तक कई फेमस सीरियल्स में काम कर चुकी हैं, इनमें छोटी बहू, इश्कबाज, पुनर्विवाह और बैरी पिया जैसे शोज शामिल हैं। इसके अलावा सृष्टि 2018 में टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सीजन 12 का भी हिस्सा रही थीं और शो ने उन्हें खूब पॉप्युलैरिटी भी दिलाई थी।
View this post on Instagram
द कपिल शर्मा शो के पुराने किरदारों की बात करें तो चंदु चाय वाला इस बार चाय नहीं बेचेगा क्योंकि प्रोमो में वे साउथ इंडियन के लुक में नजर आ रहे हैं। द कपिल शर्मा शो छोड़ने वालों की बात करें तो इस लिस्ट में भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक के नाम शामिल हैं। इनके पहले सुनील ग्रोवर, अली असगर और उपासना सिंह भी शो को अलविदा कह चुके हैं।