अक्षय कुमार नहीं करते डाइट, बताया वज़न घटाने का कारगर तरी’क़ा..

0
461
Akshay Kumar

अक्षय कुमार बॉलीवुड के फिटेस्ट ऐक्टर माने जाते हैं। उनके बारे में मशहूर है कि वो कभी पार्टी में जानते हैं तो भी रात आठ बजे तक वापस आ जाते हैं क्योंकि न तो वो ड्रिंक करते हैं और न ही देर रात तक जागते हैं। उन्हें रोज़ सुबह पाँच बजे जागने की आदत है और इसके बाद वो अपनी एक्सर्सायज़ करते हैं।

50 साल की उम्र में भी अपनी फ़िटनेस को वो बरक़रार रखे हुए हैं और कई युवाओं से बेहतर सेहत रखते हैं। फ़िलहाल अक्षय कुमार अपनी फ़िल्म मिशन मंगल के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होने अपनी फ़िल्म बच्चन पांडे का लुक रीविल किया, इसके साथ ही वो रोहित शेट्टी की फ़िल्म सूर्यवंशी में भी काम कर रहे हैं। इन फ़िल्मों के लिए उन्होंने अपना वज़न घटाया है। जब उनसे पूछा गया कि आने वाली फ़िल्म के लिए वो डाइट कर रहे हैं।

IMG 5089
Akshay Kumar

इस सवाल का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि वो डाइट में विश्वास नहीं करते बल्कि वो कभी अपने खाने में कमी नहीं करते। अक्षय कुमार अपनी आने वाली फ़िल्म के लिए क़रीब पाँच- छः किलो वज़न घटाया है और अक्षय ने बताया कि वज़न घटाने के लिए उन्होंने खाने में कोई कटौती नहीं कि बल्कि उन्होंने वज़न कम करने के लिए अपनी एक्सर्सायज़ बढ़ा दी है और इस तरह अपना वज़न नेचुरल तरीक़े से कम कर रहे हैं।