तेज़ी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच शुरू हुआ बच्चों का वैक्सीनेशन, 26.96 लाख बच्चें कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन…

0
104

देश में कोरोना वायरस फिर एक बार तेज़ी पकड़ रहा है। बीते कुछ समय पहले कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर लगभव नियंत्रण पा लिया गया था। लेकिन अब फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इस बीच कोरोना का नया वैरिएंट भी परेशानी की वजह बना हुआ है। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले 1700 से भी ज्यादा दर्ज किए जा चुके हैं। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के अनुसार 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों का आज से टीकाकरण शुरू किया जा चुका है।

बता दें कि शनिवार 25 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की घोषणा की थी। घोषणा के अनुसार 3 जनवरी से बच्चों का टीकाकरण शुरू होना था। गौरतलब हैं कि अब तक 26.96 लाख बच्चे सरकार के CoWin ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। खबर है कि अब तक 16,85,903 लाख बच्चों के टीका लगाया भी जा चुका है। वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से भी एक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि “किशोरों को केवल Covaxin की डोज लगाई जाएगी और टीके की अतिरिक्त खुराक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेज दी जाएगी।”
images 16
अगर बात करें भारत में बढ़ते कोरोना संकट की तो अब भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेज़ी के साथ बढ़ रहा है। ऐसे में अब कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 34,922,882 हो गई है। बढ़ते संकट को देखते हुए भारत सरकार ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। अलग अलग राज्यों में अलग अलग कॉविड-19 गाइडलाइन जारी की गई हैं।