भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ऑटो सवार 3 लोगों को कुचला, मासूम समेत तीनों की मौत

0
58

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना बरूराज थाने की मुरारपुर चौक के समीप की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो सवार तीन लोगों को रौंद दिया।

इसमें महिला, बच्चा और युवक शामिल हैं। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस तीनों की पहचान में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, टैंकर ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हुई है। तीनों की पहचान के लिए आसपास के थानों की मदद ली जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।