देश मे बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए DGCA ने 19 मार्च को ऐलान किया था कि 23 मार्च की आधी रात 1.30 बजे से भारत में कोई भी इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स नहीं चलने का ऐलान किया था और डोमेस्टिक फ्लाइट्स 24 मार्च से बंद है।फ़िलहाल,17 मई के बाद देश मे पुनः इंडियन एयर लाइन्स ने यात्राएँ दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है।
दरअसल,सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो और सिविल एविएशन के डायरेक्टर जनरल सोमवार को प्रमुख एयरपोर्ट का दौरा करेंगे और इसके साथ सभी कमर्शियल फ्लाइट्स की उड़ानों को लेकर अंतिम तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।जरूरी बात यह है कि, सफ़र करने वालों के लिए उनके फ़ोन में आरोग्य सेतु एप्पलीकेशन इंस्टॉल करना अनिवार्य है। इसके साथ ही यात्रा के दौरान कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए फ्लाइट्स में खाना नहीं परोसने का सुझाव भी आया है।जिसमें दो घंटे से कम दूरी के सफर पर खाना नहीं परोसा जाएगा।
आपको बता दें कि,देश में 12 मई से ट्रेनों का सफ़र शुरू किया है।आरक्षण के लिए 11 मई से शाम 4 बजे से बुकिंग शुरू हो गयी है।इसके साथ ही टिकट बुकिंग केवल IRCTC की वेबसाइट पर ही होगी इसके अलावा काउंटर बुकिंग नहीं होगी।वेटिंग टिकट यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नही है, केवल कन्फर्म बुकिंग यात्री ही यात्रा करेंगे।रेलवे के मुताबिक,केवल 15 ट्रेन ही चलेंगी(अप एंड डाउन मिलाकर 30 ट्रेन),जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुबंई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी।
जा’नकारी के लिए बता दें कि,देश मे तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई को ख़त्म होगा।भारतीय स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़ो के अनुसार,भारत मे कोविड-19 का संक्रमण 67,152 पहुँच गया है, जिसमे 2,206 मरीज़ों की मौ’त हो चुकी है,फ़िलहाल राहत की ख़बर यह है कि,अब तक इस बीमारी से 20,917 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर वापस जा चुके हैं।















