तमिलनाडु में क्रैश हुआ भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर, CDS बिपिन रावत समेत 14 लोग थे सवार…

0
98

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक Mi-17 हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। इस हेलीकॉप्टर में 14 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है। पता चला है कि इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (CDS) बिपिन रावत भी मौजूद थे। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी तक हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों के मुताबिक सेना का हेलीकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण क्रैश हुआ था। बता दें कि इस बीच बिपिन रावत के साथ साथ हेलीकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल भी शामिल थे।

भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ इसमें थे। ट्विटर पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई कि “वायुसेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्‍टर,जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे आज कूनूर (तमिलनाडु ) के निकट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है।” मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में चार लोगों की जान जा चुकी है और चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (CDS) बिपिन रावत भी हादसे में ज़ख्मी हो गए हैं।
images 3 2
बता दें कि हादसे के बाद सीडीएस रावत को अस्पताल ले जाया गया है। गौरतलब है कि एमआई-17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जाता है। अधिकतर सेना के अधिकारी इसी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। Mi सीरीज के हेलीकॉप्‍टर ने सुलुर (Sulur) आर्मी बेस से उड़ान भरी थी, इसके कुछ ही देर बाद यह नील‍िगिरी में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया।