सुशांत सिंह के’स में बना बिहार सरकार पर दवा’ब, सीएम नीतीश ने की…

0
373

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) के नि’धन के बाद अभी तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि किस कारण सुशांत सिंह राजपूत ने इतना बड़ा कदम उठाया और खुदकु’शी कर ली। वहीं उनके फैंस और घर वालों की मांग है कि उनके केस की जां’च CBI को सौंपी जाए। इसी के चलते सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जां’च की मांग हर कोई कर रहा है। इसी दबा’व के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा CBI जां’च की सिफारिश की गयी है। मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार द्वारा कहा गया कि, “चूंकि परिवार के लोगों और उनके पिताजी ने अपनी सहमति दी है कि सीबीआई जां’च कराई जाए तो हम लोग, आज जो एफ़आईआर यहां दर्ज हुआ हैं। उसकी जां’च CBI से कराने की अनुशंसा भेज रहे हैं।”

बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की और सुशांत सिंह राजपूत केस की जां’च सीबीआई से करवाने का अनुरोध किया था, और इसके बाद ही सीएम नीतीश कुमार की तरफ से ये बयान आया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सुशांत सिंह राजपूत केस के चलते पिछले कुछ वक़्त से CBI जां’च करने के लिए द’बाव बना हुआ था, इसके बाद ही सीएम नीतीश कुमार ने ये फैसला लिया है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शनिवार को कहा गया था कि, अगर परिवार के लोग बिहार सरकार को इस मामले की जां’च की अनुशंसा CBI को देते हैं तो इसमें कोई हर्ज नहीं। वो परिवार वालों के इस मामले पर स्टैंड का इंतजार कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत बिहार के थे और 14 जून को उनका शव उनके अपार्टमेंट से बरामद किया गया था। मुंबई पु’लिस द्वारा कहा गया था की उनकी मौ’त आ’त्मह’त्या करने से हुई है। मुंबई पु’लिस द्वारा सुशांत सिंह राजपूत केस की जां’च की जा रही है। मगर पिछले हफ्ते ही सुशांत सिंह राजपूत के घर वालों ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिला’फ सुशांत से पैसा निकलवाने और मानसिक प्रताड़ना देकर आ’त्मह’त्या के लिए मजबूर करने जैसे आरो’प लगाकर केस दर्ज कराया है, जिसके बाद बिहार पु’लिस भी इस मामले में जां’च कर रही है।

सुशांत के केस की जां’च को लेकर बिहार पु’लिस और मुंबई पु’लिस के बीच थोड़ी खींचातानी के आ’रोप लग रहे हैं। अभी शुक्रवार को ही बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा सुशांत केस के मामले में CBI की जां’च की मांग की थी। सुशील कुमार मोदी द्वारा आरो’प लगाया गया था कि, “मुंबई पु’लिस बिहार पु’लिस की जां’च में सहयोग नहीं दे रही है, ऐसे में मामले की जां’च सीबीआई करे तो बेहतर होगा।”

वहीं मुंबई पु’लिस द्वारा बिहार पु’लिस के पास दर्ज मामले पर सवाल उठाया गया था। मीडिया से बातचीत के दौरान पु’लिस चीफ परमबीर सिंह ने कहा कि, “हमने 16 जून को एक्टर के परिवारवालों के बयान दर्ज किए थे, तब उनकी ओर से कोई आशंका नहीं जाहिर की गई थी।” वहीं सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा एक वीडियो रिलीज किया गया जिसमें वो बयान देते हुए नज़र आये उन्होंने कहा कि, “25 फरवरी, मैंने बांद्रा पु’लिस को सूचना दी थी कि वह खतरे में है। उसका नि’धन 14 जून को हुआ और मैंने उनसे कहा कि 25 फरवरी की शिकायत में जिन लोगों के नाम थे उनके खिला’फ कार्य’वाही करें। उसकी मौ’त के 40 दिन बाद तक कोई कार्य’वाही नहीं हुई। तो मैंने पटना में FIR फाइल कराई।”