सुपर मार्केट के बाद अब अमेरिका के इस चर्च में खुलेआम फायरिंग, एक की मौत, 5 घायल..

0
135

पिछले शनिवार को अमेरिका में ताबड़तोड़ फायरिंग में कई लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद अब एक और मामला सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स ने लॉस एंजिल्स के पास एक चर्च में गोलीबारी कर एक शख्स की जान ले ली है और साथ ही 5 लोगों को घायल भी कर दिया है। ये मामला तब पेश आया जब लोग चर्च में प्राथना कर चुके थे। इस दौरान वहां करीब 30 लोग मौजूद थे। तभी इस शख्स ने फायरिंग शुरू कर दी और चर्च में भगदड़ मच गई। घटना साउथ कैलिफोर्निया के प्रेबिस्टेरियन चर्च की है।

जानकारी के अनुसार फायरिंग करने वाले शख्स को पकड़ लिया गया है और इसके पास से हतियार भी बरामद किया गया है। ऑरेंज काउंटी शेरिफ विभाग ने का कहना है कि “लगुना वुड्स शहर जिनेवा प्रेबिस्टेरियन चर्च में ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनी गई। मामला दोपहर में करीब 1 बजे के आसपास का है। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां भगदड़ मच गई और लोग वहां जान बचाने के लिए भागने लगे।” संदिग्ध की उम्र 60 से 70 के बीच बताई जा रही है।

images 7 3

इस मामले पेश आने के बाद कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम के कार्यालय ने एक ट्वीट कर कहा कि “हम स्थिति पर नजर रखने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहें हैं। किसी को भी अपने पूजा स्थल पर जाने से डरने की जरूरत नहीं है। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं।” बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी न्यूयॉर्क के बफेलो में एक शख्स ने खुलेआम एक सुपरमार्केट में फायरिंग कर 10 लोगों की जान ले ली थी।