आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव, शिंदे गुट पर लगाया आरोप

0
134

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में राजनीतिक शिंदे गुट और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के बीच विवाद थमनें का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला आदित्य ठाकरे से जुड़ा है, जानकरी के अनुसार आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव किया गया है। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, आदित्य ठाकरे के काफिले पर उस समय पथराव किया गया, जब वह पार्टी की शिव संवाद यात्रा के दौरान औरंगाबाद के वैजापुर इलाके में मौजूद थे।

यात्रा के दौरान शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव किया गया। वहीं घटना पर विधान परिषद के सदस्य अंबादास दानवे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि काफिले पर पत्थर फेंका गया था। जब हम सभा स्थल से जा रहे थे। इस दौरान स्थानीय विधायक रमेश जन्मारे के समर्थन में लोगों ने नारेबाजी की। यह भीड़ में मौजूद असामाजिक तत्वों द्वारा दो समूहों के बीच दरार पैदा करने का प्रयास किया गया।